खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर – लंबित मांगो को लेकर गोर-बंजारा समुदाय की तरफ से डफली बजाओ आंदोलन

पालघर : गोर-बंजारा समुदाय की तरफ से अपनी लंबित मांगो को लेकर पालघर तहसील कार्यलय पर डफली बजाओ आंदोलन किया गया । आंदोलन के दौरान उपस्तिथ गोर-बंजारा समुदाय के लोगो ने कहा कि यदि हमारी लंबित मांगें मंजूर नहीं हुईं तो आने वाले समय मे गोर-बंजारा समुदाय अपना आंदोलन और तेज करेगा।

महाराष्ट्र सरकार को जगाने के लिए, पूर्व सांसद और विधायक हरिभाऊ राठौड़ के नेतृत्व में बंजारा समुदाय के तरफ से जनजाति बंजारा समुदाय (एसटी) को 7% से बढ़ाकर 14% किया जाए. आपराधिक शर्तो को निरस्त किया जाय , पदोन्नति में आरक्षण , वसंतराव नाइक टांडा-सुधार योजना , 11 करोड़ की आबादी वाले गोरबोली भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया जाय ,ऐसे अन्य मांगो को लेकर गुरुवार को पूरे राज्य में कलेक्टर और तहसीलदार कार्यालय पर ” डफली -बाजावो अंदोलन” का आयोजन किया था ।

राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स प्रदेश संघटक रवी राठोड , गोर बंजारा सेवा संस्थे के अध्यक्ष नंदू राठोड , ओम साई दत्त विकलांग सेवा संस्थे के जिला अध्यक्ष देविदास राठोड,शिवसेना बंजारा समाज जिला अध्यक्ष सुभाष राठोड, गोर सेना तालुका अध्यक्ष सुनील राठोड, राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स सचिव राम चव्हाण,प्रकाश चव्हाण, संपत चव्हाण, संजय राठोड व समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे .

Related Articles

Back to top button
Close