Home Sliderखबरेनई दिल्लीराज्य

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने निकाला साइकिल मार्च

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला। कुमार ने कहा कि वे दिल्ली के सभी सांसद एवं विधायकों से अनुरोध करने जा रहे हैं कि वे पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें कम करवाने का काम करें। इस दौरान उन्हें पत्र भी सौपेंगे।

अनिल कुमार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 रुपये को पार कर गई हैं। इसमें वैट के रूप में 18 रुपये से ज्यादा दिल्ली सरकार और एक्साईज ड्यूटी के रूप में 30 रुपये से ज्यादा केन्द्र सरकार वसूल रही है। कांग्रेस दिल्ली की जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है , जबकि डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close