Home Sliderखबरेदेशराजस्थानराज्य

राजस्थान : जयपुर की जिला जेल में मिले 48 कोरोना संक्रमित, 91 नए मरीजों के साथ अब 4838 मरीज

जयपुर । राजस्थान के आठ जिलों में शनिवार सुबह 91 और नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 55 मरीज जयपुर में मिले। जयपुर की जिला जेल में ही 48 और संक्रमित मिले है। इनके अलावा डूंगरपुर में 21, उदयपुर में 9, सिरोही में 2 तथा कोटा, झुंझुनूं, भरतपुर व अजमेर में 1-1 नए संक्रमित का पता चला है। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 4838 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 125 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 2772 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2467 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना केस बढऩे की दर 3.23 हैं, जबकि राजस्थान में यह दर 2.63 आंकी गई हैं। प्रदेश में बीते तीन दिनों से वृद्धि दर में कमी दर्ज की गई है।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1440, जोधपुर में 986, उदयपुर में 363, कोटा में 319, अजमेर में 248, नागौर में 158, चित्तौडग़ढ़ में 151, टोंक में 144, भरतपुर में 123, पाली में 113, बांसवाड़ा में 68 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा जालोर में 69, झुंझुनूं में 54, झालावाड़ में 48, जैसलमेर में 47, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 41, डूंगरपुर में 36, अलवर, चूरू व राजसमंद में 33-33, दौसा में 32, सीकर में 26, धौलपुर व सिरोही में 24-24, बाड़मेर में 17, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 9, प्रतापगढ़ व बारां में 4-4 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 350 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 67 (चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, सीकर और भरतपुर में 2-2, जालोर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close