Home Sliderखबरेबिज़नेस

रेडमी नोट 9 प्रो की सेल शुरू, जानिए कितने में खरीद सकते हैं ये फोन

नई दिल्ली. रेडमी नोट 9 प्रो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि एक बार फिर कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की सेल रख दी है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो आज आपके पास एक अच्छा मौका है। आज दोपहर 12 बजे से अमेजॉन पर इस फोन की सेल शुरू हो चुकी है।

इस फोन को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अभी तक सभी फ्लैश सेल में यह फोन कुछ मिनटों में ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए ही कंपनी एक बार फिर से इस फोन की सेल को लेकर आई है। इस फोन को आप शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

अगर आप इस फोन को शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदते हैं, तो आपको एयरटेल की ओर से 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान्स में डबल डेटा बेनिफिट भी मिलेगा। जबकि अमेजन पर ये ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

नए 4जीबी और 128जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4जीबी और 64जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी और 128जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन 48MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर जैसे फीचर्स से लैस है जिसके चलते फोन की डिमांड लगातार बनी हुई है।

ग्राहकों को ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक में उपलब्ध होगा। शाओमी के इस पॉप्युलर फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन भी मिल जाता है।

इसकी बैटरी 5020mAh की है और यहां 18w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। 6जीबी तक के LPDD4X रैम वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर लगा है। 128जीबी के यूएफएस 2.1 स्टोरेज वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close