Home Sliderखबरेबिज़नेस

शेयर बाजार ने खोई 6 दिनों की तेजी, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

नई दिल्ली. शेयर बाजार बीते 6 दिनों से लगातार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन आज बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी. शेयर मार्केट में आज उतार-चढ़ा के साथ कारोबार हुआ. मगर आखिरी कुछ घंटों में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज गिरावट के साथ के साथ लाल निशान बंद हुए.

लाल निशान पर बंद हुआ बाजार-

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 128.84 अंक नीचे 33980.70 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.32 फीसदी गिरकर 32.45 अंक नीचे 10029.10 के स्तर पर बंद हुआ.

इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट –

नजर अगर तेजी के साथ कारोबार करने वाले शेयरों पर डाली जाये तो जी लिमिटेड, भारती एयरटेल, वेदांता लिमिटेड, विप्रो, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, सिप्ला, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी और बजाज फिन्सर्व के शेयर ऐसे रहे हैं, जो कि गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए हैं.

11 पैसे तक गिरा रुपया-

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 11 पैसे टूटकर 75.57 पर बंद हुआ है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 75.47 पर बंद हुआ था. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close