Home Sliderखबरेराज्य
महाराष्ट्र – शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष व मराठा नेता पूर्व विधायक विनायक मेटे का सड़क हादसे में निधन
पुणे एक्सप्रेसवे पर उनकी कार का हुआ एक्सीडेंट
मुंबई : महाराष्ट्र के शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष व मराठा नेता पूर्व विधायक विनायक मेटे का आज सुबह करीब साढ़े 5 पांच के आसपास सड़क हादसे में निधन हो गया . मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे मुंबई की तरफ जाने वाली लेन पर रसायनी थाना क्षेत्र में उनकी कार का एक्सीडेंट हुवा, जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनका निधन हो गया .
बताया जा रहा है की यह हादसा उस समय हुवा आज जब सुबह वह मुम्बई की तरफ जा रहे थे उस दौरान उनकी गाडी फोर्ड Endeavour MH 01 DP 6364 के चालक एकनाथ कदम का गाडी से नियंत्रण खो गया . और उनकी गाडी सामने चल रही अज्ञात गाड़ी से टकरा गई . यह हादसा इतना भीषण था की उनके गाडी के परखच्चे उड़ गए .दुर्घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन तभी तक बहुत देर हो चुकी थी .