Home Sliderखबरेराज्य

पालघर नगर परिषद् में अधिकारीयों के खिलाफ घंटो धरने पर बैठे नगरसेवक प्रवीण मोरे

पालघर : पालघर नगर परिषद् के अधिकारीयों  के रवैया से नाराज होकर सोमवार शाम को नगरसेवक प्रवीण मोरे नगर परिषद् के मुख्यद्वार पर फर्स के ऊपर घंटो धरने पर बैठे रहे | कार्रवाई का लिखित आश्वासन देने के बावजूद भी अधिकारी कार्रवाई  को लेकर बहाने बाजी कर रहे है |अभी दस दिन पहले सड़क के पुनःनिर्माण और नैसर्गिक नाले पर पृथवी बिल्डर द्वारा गैर कानूनी तरीके से किये गए निर्माण को तोड़ने व अन्य मांग को लेकर  पालघर नगरपरिषद के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे निर्दलीय नगरसेवक प्रवीण मोरे को कार्रवाई का लिखित आश्वासन देकर उनका अनशन ख़त्म करवाया था |

वही धरने पर बैठे नगरसेवक प्रवीण मोरे का कहना था कि पालघर नगर परिषद् के अधिकारीयों नें अभी दस पहले अपने दिए गए लिखित आश्वासन को कचरे की टोकरी में डाल दिया है|कार्रवाई करने के बजाय इस जिम्मेदारी को एक दुसरे पर धकेलते नजर आरहे है |अधिकारीयों ने दिखावे के लिए पृथवी बिल्डर को कार्रवाई का नोटिस दिया है |अब वही लोग उसे बचाने में जुटे है|ताकि वह कोर्ट में जाकर इस मामले को क़ानूनी दांव पेंच में उलझा सके | मै पिछले कई दिनों से बिल्डर के खिलाफ कोर्ट में कैविएट  दाखल करने की मांग कर रहा हु| लेकिन यह अधिकारी बहाने बाजी कर रहे है | दस दिन पहले जब मै इन मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठा था, तब इन्ही अधिकारियों नें मुझे कार्रवाई का लिखित आश्वासन देकर मेरा अनशन खतम करवाया था|हालांकि की देर शाम अधिकारियों द्वारा दो दिन में बिल्डर के खिलाफ कोर्ट में कैविएट दाखल करने का आश्वासन देने के बाद प्रवीण मोरे धरने से उठे |

Related Articles

Back to top button
Close