Home Sliderखबरेबिहारराज्य

नीतीश कुमार ने बिहार को लालू के सामने रखा गिरवी : मोदी

पटना, 13 मई = बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हत्या समेत कई मामलों में सजायाफ्ता राजद नेता शहाबुद्दीन के साथ राज्य की सत्तारूढ़ महाघठबंधन की सरकार के सबसे बड़े घटक राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ दूरभाष पर सीवान जेल से बातचीत के हाल में हुए खुलासा को सरकार की विफलता बताया |

सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए शनिवार को लिखा कि शहाबुद्दीन का जमानत पर छूटना, सीवान जेल में उनसे मंत्री का मिलना और फोन पर लालू प्रसाद से बातचीत का टेप सार्वजनिक होना बिहार की नीतीश सरकार की विफलता को दर्शाता है |

महाराष्ट्र के इस छोटे से गांव के आम की डिमांड हैं ऑस्ट्रेलिया तक

उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति के आरोप लगने के बावजूद लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों को मंत्री बनाये रख कर नीतीश सरकार बिहार की बदनामी करा रही है 1 राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष पर अंगुली उठाने से पहले अपनी ओर देखने की सलाह देते हुए भाजपा नेता ने लिखा कि नीतीश कुमार ने राज्य को लालू प्रसाद यादव के समक्ष गिरवी रख दिया हैं 1

उन्होंने लिखा कि मानव तस्करी दहेज प्रथा और बाल श्रम संबंधी कानून लागू करने में नाकाम रह चुके नीतीश कुमार अब इन्हीं मुद्दों पर घर.घर दस्तक देने का कार्यक्रम बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के समय से ही अनुपलब्ध नीतीश कुमार के सलाहकार प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना सुशील मोदी ने चुटकी ली कि “लगता है यूपी चुनाव खत्म होने के बाद उनके सलाहकार ने ड्यूटी ज्वाइन कर लिया है “ 1

मुस्लिम महिलाओं की गरिमा और समानता अधिकार का हनन करने वाली तीन तलाक प्रथा पर संविधान पीठ में चल रही बहस की चर्चा करते हुए उन्होंने लिखा कि इस मुद्दे पर चुप्पी साध कर नीतीश कुमार कट्टरपंथी मुल्लाओं का ही साथ दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close