खबरेबिहारराज्य

पश्चिमी चंपारण:-नमाज रोजा हज जकात पूरा दिन नही: कफील अशरफ नदवी

पटना, सनाउल हक़ चंचल

दिन बचाओ देश बचाओ अभियान को लेकर हुये कॉन्फ्रेंस में कफील अशरफ नदवी कैनविज सिगरेटरी मगरिबी चंपारण बेतिया ने कहा कि नमाज रोजा हज जकात पूरा दिन नही है। कुरान की आयत तिलावत करते हुए उद खुलूफी फि सिलमे काफ ह के तहत बताया कि तुम पूरे पूरे तौर पर इस्लाम मे दाखिल हो जाओ पूरे कुरान और पूरे सुनत इस्लामी संविधान है इसलिए पूरे कुरान पर अमल करना ईमान का तकाजा है।  इसमें मोदाख़िलत न काबिले बर्दास्त इसलिए हम सब फिरिका व मसलक एक हो जाये।

वही मौलाना कारी वशीर साहब ने कहा कि जामई सदरूल मदररसीन जामिया इस्लामिया कुरानीया सेमरा ने कहा कि अल्लाह ने इंसान के जिस्म में हड्डी बनाया और उसको नरम मास से ढक दिया इसी तरह हम मुसलमान सख्ती को ढक कर नरमी के साथ अपना ईमान व कुरान व देश मे हिन्दू मुस्लिम को लेकर कमजोर होते चले जा रहे देश को और जमहूरियत को जिंदा करने के गरज से इमाम व कुरान की बुनियाद पर एक होकर ईमान और कुरान बचाने के लिए बिहार के हर मुसलमान को 15 अप्रैल को गांधी मैदान पटना चलना जरुरी है।वही मौके पर अमीरहमज साहब रसादि,महमद अली साहब मदनी,महमद आलिया साहब सल्फी,मौलाना हबीबुर्रहमान साहब तथा मौलान सैदुल्लाह साहब इमाम खतीब जामे मस्जिद इनरवा बाजार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close