बिज़नेस

फ्लिपकार्ट-माइक्रोसॉफ्ट के बीच व्यापारिक समझौता हुआ

नई दिल्ली/ बेंगलुरु, 20 फरवरी= भारत की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के बीच सोमवार को एक व्यापारिक समझौता हुआ है, जिसके मुताबिक फ्लिपकार्ट अपने ई-कॉमर्स कारोबार को बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के क्लॉउड प्लेटफॉर्म अजुर को अपनाएगी।

सोमवार को बेंगलुरु में फ्लिपकार्ट के बिन्नी बंसल और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बीच मीटिंग के बाद इसकी घोषणा की गई। इस मौके पर सत्या नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की कोशिश है कि हम हर भारतीय और हर भारतीय कंपनी को तकनीकी तौर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए सक्षम कर सकें और इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट सभी से समझौते करने को तैयार है। इस समझौते के बाद फ्लिपकॉर्ट को अपनी मौजूदा सेवाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

फ्लिपकार्ट के ग्रुप सीईओ बिन्नी बंसल ने कहा कि फ्लिपकार्ट हमेशा से भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में कुछ नया लाने की कोशिश करता है। माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी की मदद से हम अपने ग्राहकों को खरीदारी का बेहतर अनुभव दे सकेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close