उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर में आज छह चुनावी सभा

लखनऊ/गोरखपुर, 05 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री तथा गोरक्षनाथ पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में छह चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को इलाहाबाद के फूलपुर उपचुनाव में जनसभाओं को सम्बोधित कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। फूलपुर व गोरखपुर में 11 मार्च को मतदान होना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तूफानी उपचुनाव प्रचार अभियान पूर्वाह्न 11 पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर बाजार से शुरू होगा। इसके बाद कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के डोहरिया में, सहजनवां के घघसरा, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सेंवई बाजार में, गोरखपुर शहर के अंधियारी बाग रामलीला मैदान और आंबेडकर स्कूल राप्तीनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

योगी आदित्यनाथ 11.30 बजे पिपराइच के जीतपुर बाजार में जनता को सम्बोधित करेंगे।उसके बाद महराजगंज चौराहे पर जनसभा करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे उनकी कैम्पियरगंज के डोहरिया में जनसभा होगी। मुख्यमंत्री योगी करीब 1.45 बजे सहजनवा के घघसरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे सेवई बाजार में उनकी चुनावी सभा होगी। शाम को करीब 4:15 बजे सदर के रामलीला मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद आज की छठी तथा अंतिम सभा 5.30 बजे राप्ती नगर में होगी। मुख्यमंत्री गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल सुबह विशेष विमान से लखनऊ लौटेंगे। 

Related Articles

Back to top button
Close