खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

राज्य का पहला टोलनाका 13 मई से होगा बंद

मुंबई, 05 मई (हि.स.)। ठाणे जिले के भिवंडी बाइपास के समीप बने खारेगांव टोलनाके को आगामी 13 मई से बंद करने का निर्णय लिया गया है। अब इस रास्ते से सफर करने वालों को टोल बचेगा, पर कहा जा रहा है कि ट्रैफिक जाम हो सकता है। बताया जाता है कि खारेगांव टोलनाका राज्य का पहला टोल नाका है।

गौरतलब है कि मुंबई-नाशिक महामार्ग पर भिवंडी के खारेगांव में बने टोलनाके पर 1998 से टोलवसूली का कार्य शुरू हुआ है। आईडियल रोड बिल्डर्स (आईआरबी कंपनी) ने 180.83 करोड़ रुपये रास्ते के देखभाल पर खर्च होने की बात कही थी और सरकार ने उसे ही टोल वसूली का ठेका दे दिया था।

सरकार द्वारा केंद्र सरकार ने चार जनवरी 2002 में एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि 13 मई 2017 तक ही टोल वसूली की जा सकेगी। बताया जाता है कि कंपनी ने अब तक 500 करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूला है। अब जब 13 मई 2017 को खारेगांव टोल की वसूली बंद हो जाएगी तो सफर करने वाले वाहन चालकों को टोल नहीं भरना होगा और उनकी यात्रा सुखद व आनंदित होगी।

Related Articles

Back to top button
Close