खबरेस्पोर्ट्स

विदर्भ पहली बार रणजी फाइनल में, कर्नाटक को पांच रन से हराया

मुंबई, 21 दिसंबर (हि.स.)। विदर्भ ने कर्नाटक को 5 रन के मामूली अंतर से हराते हुए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए रोमांचक तरीके से क्वालिफाई कर लिया है। अब फाइनल मुकाबला दिल्ली और विदर्भ के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक खेला जाएगा। 198 रन के मामूली टारगेट का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम 59.1 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 192 रन ही बना सकी। विदर्भ के लिए रजनीश गुरबानी नायक बनकर उभरे।

उनकी घातक बोलिंग ने कर्नाटक की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने 68 रन देकर कर्नाटक के 7 विकेट झटके। उनके अलावा सिद्देश नरेल ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट चटकाए। इससे पहले विदर्भ की टीम दो बार रणजी क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंची है। वर्ष 2002-03 और वर्ष 2011-12 में विदर्भ ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था, लेकिन टूर्नामेंट को जीतने में सफल नहीं हो सकी। विदर्भ की टीम दो बार क्वॉर्टर फाइनल में भी पहुंची थी। पहली बार साल 1970-71 में इस टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थी, जबकि दूसरी बार साल 1995-96 में पहुंची थी। 

विदर्भ ने पहली पारी में 185 रन ही बनाए थे। कर्नाटक की उम्दा गेंदबाजी के आगे विदर्भ के बल्लेबाज टिक नहीं सके। मिथुन ने 45 रन देकर पांच और विनय कुमार ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। हालांकि कर्नाटक की शुरूआत भी खराब रही, लेकिन करुण नायर की 153 रन और सी. गौतम की 73 रन की मजबूत पारी की बदौलत कर्नाटक ने 301 रन बना कर पहली पारी में 116 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल की थी। उमेश यादव ने 73 रन पर 4 विकेट और रजनीश गुरबानी ने 94 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

दूसरी पारी में भी विदर्भ के 62 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। लेकिन वसीम जाफर (33 रन), गणेश सतीश (81 रन), ए. वानखेड़े (49 रन), ए. वाडकर (28 रन) और ए. सरवते के 55 रन की मदद से विदर्भ ने 313 रन बनाकर कर्नाटक को 198 रन का मामूली टारगेट दिया। लेकिन विदर्भ के गुरबानी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर 7 विकेट चटकाए। ड्रिंक से पहले कर्नाटक ने 51.5 ओवर में 150 रन बना लिए थे। लेकिन अगले आठ ओवर में ही उसके बाकी के विकेट 40 रन के भीतर ही गिर गए और रोमांचक तरीके से विदर्भ ने कर्नाटक की मजबूत टीम को 5 रन से हरा कर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। 

Related Articles

Back to top button
Close