खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

विदर्भ में आतंक का पर्याय बनी नरभक्षक बाघ की मौत

मुंबई, 14 अक्टूबर (हि.स.)। विदर्भ में आतंक का पर्याय बन चुकी नरभक्षक मादा बाघ की बोर नामक अभयारण्य में करंट लगने से मौत हो गई है। इसे हाईकोर्ट ने भी जान से मार देने का आदेश जारी किया था।

तकरीबन चार माह तक बाहर रहकर अभ्यारण्य में लौटी मादा बाघ टी-27 को मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ के न्यायाधीश ने भी जान से मारने का आदेश जारी कर दिया था।

पर वन्यजीव प्रेमी हाईकोर्ट के इस आदेश के विरोध में सुप्रीमकोर्ट जाने वाले थे कि नरभक्षक मादा बाघ की बोर नामक अभयारण्य में बिजली लगने से मौत हो गई है। मुंबई हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि यह नरभक्षक सर्वसामान्य के लिए खतरनाक बनती जा रही है, इसलिए यह जंगल में रहे या बाहर, इसे मौत के घाट उतार दिया जाए।

Related Articles

Back to top button
Close