Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

वैक्सिन की दोनो डोज लेने वालों को रेलवे प्रवास मे दो अनुमति-गोपाल शेट्टी || बोरीवली पश्चिम रेल्वे स्टेशन पर भाजपा का उग्र आंदोलन

मुंबई.कोरोना महामारी की शुरुआत से ही मुंबई की लोकल सेवा सभी नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया था. कोरोना की दूसरी लहर जाने के साथ अब तीसरी लहर के आने की तैयारी कर चुकी सरकार करीब 16 महीने गुजर जाने के बाद भी मुंबई लोकल सेवा शुरू नही की है. जिससे कामगार, मध्यमवर्गी, नौकरी पेशा सहित छोटे व्यापारियों को मुंबई में अपने व्यावसायिक स्थान पर जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.कोरोना काल में मुंबई लोकल में प्रवास करने की अनुमति न होने के कारण उन्हें निजी वाहन या टैक्सी से महंगी यात्रा करनी पड़ती है. परिणामस्वरूप बेवजह मानसिक और

आर्थिक मुसीबतें सहन करनी पड़ती है.

भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा इस संदर्भ में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज लेने वालों को जल्द से जल्द रेलवे में प्रवास की अनुमति मांगी थी. सांसद ने पत्र व्यवहार कर एक महीने का वक्त दिया था जिसके माध्यम से बताया था कि 1 महीने में अगर मुंबई लोकल दूसरी डोज लेने वालों के लिए शुरू नही की गई तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. जिसको लेकर बोरीवली रेलवे पक्षिम स्टेशन के बाहर भाजपा द्वारा रेलवे में यात्रा की अनुमति मिले उसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया और पत्रक बांटकर रेलवे में प्रवास की अनुमति मांगी है.

इस मौके पर महाराष्ट्र विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, सांसद गोपाल शेट्टी,आमदार मनीषा ताई चौधरी, आमदार सुनील राणे सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.आंदोलन का सूत्र संचालन उत्तर मुंबई भाजपा अध्यक्ष गणेश खनकर द्वारा किया गया. सांसद गोपाल शेट्टी ने बताया कि मुंबई में जिन नागरिकों कोरोना टीकाकरण के दो डोज ले लिए हैं उनके प्रमाणपत्र देखकर उन्हें लोकल रेल्वे द्वारा यात्रा की अनुमति दी जाए

गणेश खणकर ने दो डोज लिए नागरिकों को रेल्वे प्रवास की अनुमति संबंधी एक लिखित निवेदन रेलवे स्टेशन मास्टर राजेश गौर को सांसद शेट्टी के प्रतिनिधिमंडल के तौर पर सादर किया.आंदोलन में भाजपा युवा मोर्चा महिला मोर्चा , रेलवे प्रवास करने वाले नागरिक, भाजपा के उत्तर मुंबई के सभी नगरसेवक,पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close