Home Sliderखबरेराजस्थानराज्य

शिक्षक बनकर बच्चों के भविष्य को संवारना चाहता था कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह.

नई दिल्ली ,25 जून : कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को शनिवार देर रात चुरू जिले के मालासर में राजस्थान पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आनंदपाल भले ही पुलिस के लिए खूंखार अपराधी हो लेकिन उसके चाहने वालों की कमी नहीं थी। सोशल मीडिया में भी उसका डंका बजता था। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी है. पुलिस ने उसे मारा है, खैर कुछ भी हो यह जाच का विषय है. लेकिन आखिर क्या वजह रही जो टीचर बनने की चाहत रखने वाला एक लड़का राजस्थान में अपराध की दुनिया का बादशाह बन गया?

आनंदपाल सिंह की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है……

आनंदपाल सिंह की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। एक दौर ऐसा भी था जब आनंदपाल साधारण व्यक्ति था। उसका भी आम लोगों की तरह सादा जीवन था। लेकिन बदलते दौर के साथ आनंदपाल सिंह के जीवन में भी बदलाव आया और वह अपराध के दलदल में धंसता चला गया। आनंदपाल शिक्षक बनकर बच्चों के भविष्य को संवारना चाह रहा था, लेकिन बचपन में हुए सामाजिक भेदभाव, उसकी महत्वकांक्षाओं और राजनीतिक दुश्मनी ने उसे बना दिया राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर।

आगे पढ़े : आखिर कौन है राजस्थान पुलिस  एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह…….

Related Articles

Back to top button
Close