खबरेहरियाणा

सरस्वती नदी पर होने वाली संगोष्ठी में भाग लेंगे कई देशों के विशेषज्ञ

कुरूक्षेत्र/चंडीगढ़,28 जनवरी =  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का भूविज्ञान विभाग 29 व 30 जनवरी को सरस्वती नदी पर दो दिवसीय अंतर्राष्टीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा। इस संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा मुख्यातिथि होंगे। कृषि मंत्री ओपी धनखड़, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भारत भूषण भारती उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि होंगे। विधायक सुभाष सुधा उद्घाटन सत्र में विशेष मेहमान होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा करेंगे।

शनिवार को संगोष्ठी के संयोजक प्रो. एआर चौधरी ने बताया कि कुवि के भूविज्ञान विभाग व हरियाणा सरस्वती हेरीटेज विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली इस संगोष्ठी में अमेरिका, कनाडा, पेरिस सहित दुनिया के कई अन्य देशों से विद्वान भाग लेंगे। संगोष्ठी में इसरो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान सहित कई संस्थानों से वैज्ञानिक व शोधार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में कुल 7 तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा। उद्घाटन सत्र में संगोष्ठी के संयोजक प्रो. एआर चौधरी विषय प्रस्तावना रखेंगे। हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी, एयर मार्शल एसजी ईनामदार, सरस्वती हेरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, नैनीताल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पदम भूषण, प्रो. केएस वल्दिया, आईसीएचआर के माईकल डेन्यो, कुरुक्षेत्र की उपायुक्त सुमेधा कटारिया, सरस्वती हेरीटेज विकास बोर्ड के सीईओ विजेन्द्र, सहित कई विद्वान व मेहमान अपने विचार रखेंगे।

उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता नैनीताल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति केएस वल्दिया करेंगे। इस सत्र में इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ एके गुप्ता सहअध्यक्ष होंगे व डॉ आरएस हुड्डा प्रतिवेदक होंगे। दूसरे सत्र की अध्यक्षता मुख्य सचिव मुख्यमंत्री हरियाणा राजेश खुल्लर करेंगे। इस सत्र में जीएसआईके पूर्व निदेशक डॉ वीएमके पुरी सह-अध्यक्ष होंगे व भूगोल विभाग के प्रो. एसपी कौशिक प्रतिवेदक होंगे।

इसी दिन एक अन्य सत्र की अध्यक्षता एएसआई के पूर्व डीजी डॉ एनके दीक्षित करेंगे। इस सत्र के सह-अध्यक्ष टीवीएसएन प्रशाद आईएएस होंगे। इस सत्र में प्रो. अशोक यूनिवर्सिटी आफॅ ब्रिटिश कोलम्बिया प्रतिवेदक होंगे। चौथे तकनीकी सत्र के अध्यक्ष प्रो. शशि तिवारी होंगे। इसी सत्र के सह-अध्यक्ष अमेरिका के प्रो. बलराम सिंह होंगे व प्रतिवेदक संस्कृत के प्रो. एसएम मिश्रा होंगे। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन सत्र की अध्यक्षता करेंगे व अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के सचिव डॉ बाल मुकुंद सह-अध्यक्ष होंगे जबकि विभाग के शिक्षक डॉ नरेश कुमार प्रतिवेदक होंगे।

30 जनवरी को दूसरे सत्र की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास आईएएस करेंगे व सह-अध्यक्ष यूनिवर्सिटी आफ अमेरिका के प्रो. भूदेव शर्मा करेंगे। प्रतिवेदक संस्कृत विभाग के प्रो. आरपी मिश्रा होंगे।

7वें तकनीकी सत्र की अध्यक्षता मुख्य सचिव सिंचाई विभाग हरियाणा अनुराग रस्तोगी करेंगे। सत्र के सह-अध्यक्ष सीजीडब्ल्यूबी के पूर्व चैयरमेन डॉ. डीके चड्ढा करेंगे। इस सत्र के प्रतिवेदक बीबी मित्तल होंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में हरियाणा सरकार की कैबिनट मंत्री कविता जैन मुख्यातिथि होंगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी विशिष्ट अतिथि, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज विशेष मेहमान होंगे व सरस्वती नदी शोध संस्थान के अध्यक्ष दर्शन लाल जैन विशिष्ट अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा भी समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कांफ्रेस का उद्देश्य देश व दुनिया में सरस्वती पर शोध कर रहे विद्वानों को एक मंच पर एकत्रित करना है ताकि शोध की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।

Related Articles

Back to top button
Close