Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

ला लीगा : बार्सिलोना ने मालोर्का को 4-0 से हराया

मैड्रिड। कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने बाद शुरु हुए स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में बार्सिलोना ने मालोर्का को 4-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की विजयी शुरूआत की।

इस मुकाबले में बार्सिलोना ने हमेशा की तरह आक्रामक शुरूआत की,जिसका फायदा भी उसे मिला। मैच के दूसरे ही मिनट में आटुरो विडाल ने गोल कर बार्सिलोना को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 37वें मिनट में मार्टिन ब्रेथवेट ने एक और गोल कर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर दी। मध्यांतर तक बार्सिलोना की टीम ने अपनी 2-0 की बढ़त कायम रखी।

मध्यांतर के बाद मैच के 79वें मिनट में जोर्डी अल्बा ने एक और गोल कर अपनी टीम की बढ़त 3-0 कर दी। इस गोल को करने में मेसी ने अल्बा की मदद की। मेसी आखिर में इंजरी टाइम (90+3) में एक और गोल कर बार्सिलोना को 4-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

अन्य मैचों में एस्पनयोल ने अलावेस पर 2-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तरफ से बर्नाडो इस्पिनोसा और वु लेई ने गोल किए।

दूसरी तरफ वलाडोलिड ने लेगानेस को 2-1 से हराया, जबकि विल्लारीयल ने मैनुअल ट्रिगरोस के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में गोल की बदौलत सेल्टा विगो को 1-0 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close