खबरेदेशनई दिल्ली

अब 70 साल से अधिक उम्र के लोग नहीं बन सकेंगे बीसीसीआई के प्रशासक.

– एमिकस क्युरी द्वारा सुझाए गए सभी नामों को कोर्ट ने किया खारिज

नई दिल्ली, 24 जनवरी =  बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में प्रशासकों की नियुक्ति का विरोध किया है । बीसीसीआई ने कहा कि वह भी प्रशासक के नाम सुझाना चाहती है । जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा कि वे भी अपने सुझाव एक बंद लिफाफे में हमें सौंपें।
सुप्रीम कोर्ट ने एमिकस क्युरी द्वारा सुझाए गए सभी नामों को खारिज कर दिया है ।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बीसीसीआई के प्रशासनिक पदों के लिए स्‍वीकार नहीं किया जाएगा । कोर्ट ने केंद्र और बीसीसीआई को अपने सुझाव बंद लिफाफे में देने का निर्देश दिया ।

बीसीसीआई मामले पर केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि लोढ़ा समिति पर उसके आदेश से अंतर्राष्ट्रीय जगत में क्रिकेट प्रभावित होगा। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप तब कहां थे जब कोर्ट ने आदेश दिया ।

Related Articles

Back to top button
Close