खबरेविदेश

इराक : कार बम विस्फोटों में 14 मरे, 52 घायल

बगदाद, 30 मई = इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार देर रात दो जगहों पर हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 52 अन्य लोग घायल हो गए हैं। ये विस्फोट उस समय हुए जब लोग रोजा की तैयारी कर रहे थे और गलियों में काफी भीड़ थी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, सुरक्षा बलों ने हमले की जिम्मेवारी ली है। पहला कार बम विस्फोट अर्द्ध रात्रि के बाद कर्रदा जिले में हुआ जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग घायल हो गए। इसके कुछ घंटों बाद कर्ख जिले में एक और कार बम विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। हालांकि इस विस्फोट की जिम्मेवारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।

बाबरी ढांचा मामले में निर्दोष साबित होंगे भाजपा के वरिष्ठ नेता : वेंकैया

विदित हो कि पिछले जुलाई महीने में कर्रदा में ट्रक बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 324 लोग मारे गए थे। साल 2003 के बाद इराक में यह सबसे बड़ा हमला था। हालांकि इराक में अमेरिका समर्थित इराकी सेना और ईरान समर्थित शिया अर्द्ध सैनिक बलों की आक्रमकता को देख इस्लामिक स्टेट के लड़ाके पीछे हट रहे हैं और अपने कथित गढ़ मोसुल तक सीमित रह गए हैं, लेकिन वे देश की अन्य जगहों पर छिटपुट हमला करने सें बाज नहीं आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close