खबरेराज्य

एसीएस अधिकारी से उगाही करने आए दो युवक गिरफ्तार

Assam. कार्बी आंग्लांग, 22 फरवरी = असम के पहाड़ी जिले कार्बी आंग्लांग के मुख्यालय डिफू शहर में असम सिविल सर्विस (एसीएस) अधिकारी से उगाही करने आए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से डिफू पुलिस गहन पूछताछ में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की देर रात को दो युवकों ने एसीएस अधिकारी प्रदीप तिमुंग के घर पहुंचकर उन पर पिस्तौल तान दी। पिस्तौल दिखाकर उनसे धन देने की मांग करने लगे। हालांकि इसकी भनक पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी। जिसके तहत पुलिस मौके पर घात लगाए बैठी थी। जैसे ही दोनों युवकों ने एसीएस अधिकारी के घर पहुंचकर पिस्तौल निकाली, पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।

ये भी पढ़े : नागालैंड :  डॉ. सुरहोजेले लेजित्सु ने संभाला 17 वें मुख्यमंत्री का पदभार .

जांच में पता चला कि पिस्तौल नकली थी। दोनों की पहचान धनीराम रांग्हांग और निंगमे तिमूंग के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों के पास से एक बाइक भी बरामद की है। इस संबंध में पुलिस एक मामला दर्ज कर दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
Close