खबरेदेशनई दिल्ली

केजरीवाल का राहुल पर हमला , बोले आप से डरते हैं राहुल गांधी.

नई दिल्ली, 29 जनवरी=  पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और पार्टी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को डरपोक करार दिया है। वहीं केजरीवाल ने जवाब में कहा है कि राहुल गांधी ने आप से डर कर रविवार की रैली स्थगित कर दी।

दरअसल अमरिंदर सिंह ने कहा है, ‘केजरीवाल डरपोक आदमी हैं| हालांकि इसके साथ ही उनका मानना है कि केजरीवाल को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं उन्हें लेकर थोड़ा सतर्क हूं। 2014 के चुनाव को देखते हुए हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।’

वहीं अमरिंदर सिंह ने अकाली दल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका पतन हो गया है। अकाली कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार, व्यापार हानि और किसानों की खुदकुशी के जिम्मेदार हैं। प्रकाश सिंह बादल पर कैप्टन ने कहा कि बादल चीजें समझने के लिए बहुत बूढ़े हैं और संगत दर्शन में व्यस्त हैं। वह पंजाब के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रहे हैं।

पंजाब में ड्रग्स के जाल पर अमरिंदर ने कहा, ‘ मैं 4 हफ्तों में इसे खत्म करना चाहता हूं। हम जानते हैं कि ये कौन कर रहा है। सवाल सिर्फ इसे करने के लिए सरकार की इच्छाशक्ति का है। चुनाव हारने के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि मैं वह चुनाव कभी लड़ता ही नहीं हूं जिसमें मेरी जीत न हो।’

वहीं इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहल गांधी ने पंजाब में आज की रैली क्यों स्थगित कर दी? जब चुनाव में केवल चार दिन रह गये हैं। क्या रैलियों में खराब प्रदर्शन की वजह से ये कांग्रेस ने हार मान ली है?’

Related Articles

Back to top button
Close