Home Sliderदेशनई दिल्ली

गुजरात चुनाव में 22 करोड़ की विदेशी और 28 लाख की देसी शराब जब्त

गांधीनगर, 08 दिसम्बर : गुजरात में दो चरणों में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के मद्देनजर अब तक 22 करोड़ 89 लाख रुपये की विदेशी और 28.72 लाख की देसी शराब जब्त की गई है। इसके अलावा 3 करोड़ 50 लाख 79 हजार रुपये मूल्य की अवैध वस्तुएं जब्त की गई हैं। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी बी.बी.स्वेन ने दी ।

सीईओ ने बताया कि गुजरात चुनाव को फूलप्रूफ बनाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड और एसआईटी की टीम द्वारा 31 करोड़ 89 लाख नकद राशि जब्त की गयी है । साथ ही राज्यभर के 56 हजार 490 लाइसेंसी हथियारों में से 51 हजार 948 लाइसेंसी हथियारों को सीज किया गया है। 

उन्होंने कहा कि राज्य भर से अभी तक आचार संहिता उल्लघन के 31, 392 मामलों में 25, 492 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इस दौरान 28.72 लाख रुपये मूल्य की देसी और 22.89 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की गयी है । 

स्वेन ने कहा कि भारतीय दंड संहिता-1973 के अधिनियम के मुताबिक राज्यभर में क्रिमिनल मामलों में सेक्शन 107/116 के तहत 48,409 मामले , सेक्शन 109 के तहत 12,660 मामले, सेक्शन 110 के तहत 93,727 मामले, सेक्शन 151 के तहत 27,748 मामले सहित कुल 1 लाख 54 हजार 796 ामने आए हैं । इस दौरान 56 हजार 877 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है । 
जिलावार केस और गिरफ्तारी

वलसाड जिले में आचार संहिता उल्लघंन मामले के 610 मामलों में 534 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह बनासकांठा में 1060 मामलों में 693 लोग, गांधीनगर जिले में 626 मामलों में 561, अमरैली जिले में 302 मामलों में 224, नवसारी जिले में 994 मामलों में 545 और अहमदाबाद सिटी में 3218 मामलों में 2999 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close