खबरेविदेश

चीन ने अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट को ठहराया गैर जिम्मेदार

बीजिंग, 08 जून = चीन ने अमेरिकी रक्षा विभाग की उस वार्षिक रिपोर्ट को गैर जिम्मेदाराना बताकर ख़ारिज कर दिया है जिसमें यह आशंका जाताई गई है कि ‘ड्रैगन’ दुनिया भर अपने सैन्य अड्डे का विस्तार चाहता है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीनी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर अमेरिका के आकलन का खंडन करते हुए कहा कि “चीन कोई सैन्य विस्तार नहीं कर रहा है और किसी भी मौके की तलाश नही करता है।”

उधर, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयींग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन पेंटागन की रिपोर्ट की हर पहलू का ‘दृढ़तापूर्वक विरोध करता’ है। हुआ ने कहा कि चीन ने अमेरिकी रिपोर्ट पर गौर किया है जिसमें चीनी रक्षा विकास के बारे में की गई टिप्पणी गैर जिम्मेदाराना है और वह तथ्यों से मेल नहीं खाती हैं। अटकलों पर कोई प्रतक्रिया न देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच सहयोग किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ लक्षित नहीं है।

‘देशी चरमपंथियों ने किया ईरान पर हमला’

उल्लेखनीय है कि पेंटागन की रिपोर्ट में दक्षिण चीन सागर में बीजिंग की गतिविधियां और उसकी दीर्घकालिक मंशा क्षेत्रीय चिंता का विषय बन गई है।

Related Articles

Back to top button
Close