खबरेबिहारराज्य

जानें बिहार में 25 कौन कौन से आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रोन्नति ?

पटना, सनाउल हक़ चंचल

पटना : भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के कुल 25 पुलिस अधिकारियों के लिए वर्ष 2017 का अंतिम सप्ताह प्रोन्नति की सौगात के साथ समाप्त होने वाला है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार समेत 1993 बैच के कुल तीन आइपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (आइजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रोन्नति दी गई है. शाहबाद के रेंज डीआइजी मो. रहमान को आइजी के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है.इसके अलावा छह आइपीएस अधिकारियों को एसपी से डीआइजी तथा वर्ष 2005 बैच के कुल 12 पुलिस अधिकारियों को कनीय प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है.इस प्रोन्नति से किसी की पदस्थापना प्रभावित नहीं होगी. इस संबंध में गृह विभाग ने बुधवार को अपनी अधिसूचना जारी कर दी है.1993 बैच के आइपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार, दरभंगा के जोनल आइजी सुनील कुमार झा और जितेंद्र कुमार को आइजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नति दी गई है.

शाहाबाद के रेंज डीआइजी मो. रहमान को आइजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है.वर्ष 2004 बैच के छह आइपीएस अधिकारियों को एसपी से डीआइजी बनाया गया है. इनमें विनय कुमार, विजय वर्मा, कुमार एकले, रत्नमणि संजीव, राजेंद्र प्रसाद और सुरेश चौधरी शामिल हैं.इसी तरह वर्ष 2009 बैच के चार आइपीएस अधिकारियों नवीन चंद्र झा, हरप्रीत कौर, सौरभ कुमार साह और मानवजीत ढिल्लो को कनीय प्रशासनिक ग्रेड वेतनमान में प्रोन्नति दी है. इसके अलावा बिहार सरकार ने वर्ष 2005 बैच के कुल 12 आइपीएस अधिकारियों यथा निशांत कुमार तिवारी, मनु महाराज, जितेंद्र राणा, क्षत्रनील सिंह, बीएन झा, शंकर झा, शिवकुमार झा, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह, शेखर कुमार और जितेंद्र मिश्रा को प्रवर कोटि के वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की है.वर्ष 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी व संप्रति सीबीआइ में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए पी कन्नन को भी प्रवर कोटि के वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति प्रदान की है. कन्नन को यह प्रोन्नति क्षत्रनील सिंह को मिली प्रोन्नति के कारण दी गई है.

Related Articles

Back to top button
Close