खबरेविदेश

ठीक से नहीं पहना हिजाब तो पुलिस ने म‎हिला की कर दी पिटाई

ईरान (ईएमएस)। ईरान में सिर पर ठीक से हिजाब न पहनने के लिए धार्मिक मान्यताओं की पहरेदारी करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों ने एक युवती की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद महिलाओं को देश में हिजाब पहनने को लेकर बहस काफी तेज़ हो गई है। इस घटना को लेकर न सिर्फ बड़े स्तर के अधिकारी, बल्कि राष्ट्रपति हसन रोहानी तक बहस में शामिल हो गए हैं। वहीं ईरान की महिलाएं हिजाब को पहनने के नियम के साथ साथ धर्मशासित शिया बहुल देश में अपनी आस्था पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले हिजाब को धार्मिक के साथ-साथ राजनीतिक प्रतीक भी था। वीडियो पिछले हफ्ते सामने आया था और कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह तेहरान का है, हालांकि वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है जिससे पता चले कि यह तेहरान में बनाया गया।

वीडियो में एक युवती दिख रही है जिसने लाल रंग का हिजाब पहन रखा है लेकिन हिजाब के बावजूद उसके सिर के बाल साफ दिख रहे हैं। वह तीन महिला पुलिसकर्मियों से घिरी है जो उसे पकड़ लेती हैं। एक पुलिसकर्मी उसका गला पकड़ लेती है, फिर वे उसके पैर खींचती हैं जिससे वह गिर जाती है और रोने लगती है लेकिन पुलिसकर्मी उसे फिर से पकड़ लेती हैं युवती चिल्लाकर कहती है ‎कि आप मुझे क्यों मार रही हैं? आप हमें 30 सालों से बर्बाद करती आ रही हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश के गृहमंत्री अब्दुलरजा रहमानी फाजली ने अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए।

Related Articles

Back to top button
Close