खबरेदेशनई दिल्ली

दिल्ली पुलिस को वायु सेना ने दिया हवाई सुरक्षा का प्रशिक्षण।

नई दिल्ली, 20 जनवरी=  गणतन्त्र दिवस परेड की तैयारियों के दौरान सम्भावित वायु हमले को मद्देनजर रखते हुए वायु सेना ने दिल्ली पुलिस के जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया है। दिल्ली पुलिस ने हवाई हमले की आशंका व्यक्त की थी जिसपर वायुसेना ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस के जवानों को 3 दिन का वायु सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया है, इस प्रशिक्षण के तहत उन सभी उड़ती वस्तुओं को पहचानने की जानकारी दी गयी है जो जनता और प्रतिष्ठानों के लिए खतरें का सूचक है।

गणतन्त्र दिवस की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार जो हाल ही में सीबीआई निदेशक मनोनीत हुए हैं ने एक आदेश जारी किया था जो 9 जनवरी से 9 फरवरी तक अर्थात 32 दिन प्रभावी रहेगा| इस आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि देश विरोधी कुछ असामाजिक तत्व और आतंकी आयाम जनता व विशिष्ट व्यक्तियों व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए खतरा बन सकते हैं|

वे पैराग्लाइडरों, पैरामोटरो, सूक्ष्म हल्के विमानों व रिमोट से चलने वाले हल्के ड्रोन व गर्म हवा वाले गुब्बारों आदि के अलावा विमान से कूद कर हमला करने का तरीका अपना सकते हैं| इसलिए इन सभी को समारोह स्थल के आसपास क्षेत्र में उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी तय किया गया है की गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजऱ इंदिरा गांधी अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डे पर 26 जनवरी तक सुबह 10:30 से 12:15 बजे तक किसी भी प्रकार की उड़ान नहीं होगी| केवल 25 जनवरी को नियमित उड़ानों का संचालन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
Close