खबरेदेशनई दिल्ली

नहीं बढ़ाई जाएगी केबल डिजटलीकरण के फेस तीन की समय सीमा.

नई दिल्ली, 25 जनवरी=  केन्द्र सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि केबल के डिजटलीकरण की प्रक्रिया में फेस तीन के तहत आने वाले शहरों के लिए 31 जनवरी की तय समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। 31 जनवरी के बाद किसी भी केबल ऑपरेटर को एनालॉग सिग्नल देने की इजाजत नहीं होगी।

सरकार ने राज्यों के मुख्य सचिवों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि फेस तीन से संबंधित इलाकों के अधिकृत अधिकारी उन केबल ऑपरेटरों पर कार्रवाई करें जो 31 जनवरी के बाद भी एनालॉग सिग्नल बंद नहीं करते। केबल टीवी नेटवर्क (नियमन) कानून की धारा 11 के अनुसार ऐसे केबल ऑपरेटरों के एमएसओ से जुड़े उपकरणों को जप्त कर लिया जाएगा। इस संबंध में सभी केबल ऑपरेटरों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close