Home Sliderउत्तराखंडखबरेराज्य

न करें टी-20 के फ्री पास की उम्मीद , खुद खेल मंत्री भी टिकट खरीदकर देखेंगे मैच

देहरादून (ईएमएस)। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें उम्मीद थी कि वह किसी न किसी तरह से देहरादून में होने वाले टी-20 मैचों के लिए पास की जुगाड़ कर लेंगे, तो अब जाग जाइए और टिकट के लिए पैसे जुटाना शुरू कर दीजिए। खेल मंत्री ने साफ़ कर दिया है कि फ़्री में एंट्री किसी को नहीं मिलेगी।

राजधानी के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैच होने हैं। तीन जून से शुरू होने वाली इस सीरिज़ के लिए फ़्री पास चाहने वालों की फ़ेहरिस्त इतनी लंबी है कि खेल मंत्रालय के लिए उसे पूरा करना संभव नहीं है। खेल मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि फ्री पास चाहने वालों की संख्या इतनी बड़ी है कि अगर हर किसी को पास दे दिए जाएं तो मैच देखने वालों में फ्री पास वाले लोग ज्यादा नज़र आएंगे और आयोजकों को इससे नुक़सान होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग भी मैच टिकट खरीदकर ही देखें और स्टेडियम में संयम का परिचय दें, ताकि दूसरे देशों में प्रदेश की छवि अच्छी बने। उन्होंने यहां तक कहा कि वह खुद भी टिकट ख़रीदकर ही मैच देखेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close