खबरेस्पोर्ट्स

पांड्या-भुवनेश्वर ने संभाली स्थिति, चायकाल तक भारत के 7 विकेट पर 185 रन

केपटाउन, 06 जनवरी (हि.स.) । हार्दिक पांड्या (नाबाद 81) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 24) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक भारत को शुरूआती झटकों से उबारते हुए कुछ हद तक राहत दे दी है। भारत ने चायकाल तक 7 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 101 रन पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए हैं। 

भारतीय टीम की पहली पारी में शुरूआत काफी खराब रही। भारत का पहला विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा। 16 के कुल स्कोर पर विजय 1 रन बनाकर फिलेंडर की गेंद पर एल्गर को कैच दे बैठे। धवन 16 रन बनाकर 18 के स्कोर पर स्टेन की गेंद पर उन्ही को कैच दे बैठे। कप्तान कोहली 5 रन बनाकर 27 के कुल स्कोर पर मोर्कल की गेंद पर डिकॉक को कैच देकर चलते बने। 57 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 11 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। 76 के कुल स्कोर पर पुजारा भी अपना धैर्य खो बैठे और फिलेंडर की बाहरी गेंद को छेड़ने के प्रयास में डू प्लेसी को कैच दे बैठे। पुजारा ने 26 रन बनाए। 81 के कुल स्कोर पर अश्विन 12 रन बनाकर फिलेंडर की गेंद पर डी कॉक को कैच दे बैठे। 92 के कुल स्कोर पर रिद्धिमान साहा बिना खाता खोले स्टेन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद पांड्या और भुवनेश्वर ने कोई क्षति नहीं होने दी। ये दोनों सातवें विकेट के लिए अब तक 93 रनों की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं।

इससे पहले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एबी डीविलियर्स (65)और फाफ डू प्लेसी (62) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए। 

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत बिगाड़ दी। मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर ने सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को खाता भी नहीं खोलने दिया और उनको विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया।

इसके बाद सात रन के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर ने मार्कराम को पगबाधा आउट किया। मार्कराम ने 5 रन बनाए। 12 के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए हाशिम अमला को विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। अमला ने सिर्फ 3 रन बनाए। इसके बाद डीविलियर्स और डू प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और स्कोर 100 के पार ले गए। बुमराह ने एबी के तौर पर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। 126 के कुल स्कोर पर डीविलियर्स 65 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कप्तान डू प्लेसी 62 रन बनाकर 142 के कुल स्कोर पर पांड्या की गेंद पर साहा को कैच देकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। 202 के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक को भुवनेश्वर ने साहा के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को छठां झटका दिया। 221 के कुल स्कोर पर शमी ने फिलेंड को 23 रन पर क्लीन बोल्ड कर अफ्रीका को सातवां झटका दिया। 258 के कुल स्कोर पर केशव महराज 35 रन बनाकर अश्विन के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। 280 के कुल स्कोर पर अश्विन ने रबाडा को साहा के हाथों कैच कराकर अफ्रीका को नौवां झटका दिया।286 के कुल स्कोर पर मोर्ने मोर्कल को पगबाधा कर अश्विन ने अफ्रीकी पारी का अंत किया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, अश्विन ने 2 और बुमराह, हार्दिक पांड्या व शमी ने 1-1 विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button
Close