Home Sliderदेशनई दिल्ली

प्रभु ने दिए वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश

नई दिल्ली, 23 अगस्त : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यूपी में औरैया के निकट 12225 कैफियत एक्सप्रेस हादसे के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश जारी किये हैं। 
सुरेश प्रभु ने बुधवार को ट्विटर कर कहा, ‘वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।’

प्रभु ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि एक डम्पर के कैफियत एक्सप्रेस के इंजन से टकराने के बाद रेलगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण कुछ यात्री घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति और राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहा हूं। इस संबंध में रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं।

जारी हेल्प लाइन नंबर दिल्ली : 011-23962389, 23967332; हजरत निजामुद्दीन : 011-24359748; आनंद विहार स्टेशन : 09717648382, 0971763291 तथा गाजियाबाद : 09412715210। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के औरेया में आज तड़के दो बजकर 38 मिनट पर एक डम्पर से टकराने के बाद दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस का इंजन और 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। पिछले चार दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश में रेल दुर्घटना की यह दूसरी घटना है। गत 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर से 25 किलोमीटर दूर खतौली में 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के कई डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण 23 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button
Close