उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

फतेहपुर और उन्नाव में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 38 लोग दबे

लखनऊ, 21 अगस्त : सोमवती अमवास्या पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली दो अलग-अलग जिलो के थानाक्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार लगभग 38 यात्री गंभीर घायल हो गए। सभी का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। 

सोमवार को सोमवती आमवस्या होने पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए सुबह से गंगा नदी के किनारे पहुंचना शुरु हो गए। उन्नाव से ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर श्रद्धालु गंगा नहाने के लिए आ रहे थे। गंगा घाट पर अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई और उसमें सवार सभी श्रद्धालु दब गए।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ट्राली के नीचे से बाहर निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी तरह फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थानाक्षेत्र स्थित देवरी मोड़ के पास हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें करीब 12 सवारियां घायल हो गई। गंभीर घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। 

Related Articles

Back to top button
Close