उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सैकड़ों महिलाओं ने तंबाकू नहीं खाने की ली शपथ

वाराणसी, 31 मई = विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को चंदुआ छित्तूपुर स्थित मलिन बस्ती में भारत विकास परिषद् काशी और बाल विकास विभाग वाराणसी के सहयोग से 300 महिलाओं को तम्बाकू न खाने की शपथ दिलायी गयी।

इस दौरान वेटरन अन्तर राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्र ने गर्भवती महिलाओं को बताया कि नशा करने से गर्भ में पल रहे शिशु को सबसे अधिक नुकसान होता है।

तंबाकू और धूम्रपान के सेवन से प्रसव के दौरान कम वजन के बच्चे पैदा होते हैं। साथ ही समय से पूर्व ही प्रसव हो जाता है, जिससे बच्चे के जीवित रहने की उम्मीद कम हो जाती हैं। साथ ही बच्चे का मानसिक, शारीरिक विकास रुक जाता हैं। तंबाकू का सेवन करने से विभिन्न प्रकार के कैंसर भी हो सकता हैं। कार्यक्रम में मनोज निगम ने अतिथियों का स्वागत किया। संयोजक रोहित कपूर ने संचालन, धन्यवाद ज्ञापन सचिव मनीष अग्रवाल ने किया।

Related Articles

Back to top button
Close