Home Sliderखबरेविदेश

फिलीपींस में तूफान का कहर , 90 लोगों की मौत , सैकड़ों लापता

मनीला। फिलीपींस में आए एक ट्रॉपिकल स्टॉर्म के चलते हुए भूस्खलन में अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार शनिवार को भूस्खलन शुक्रवार को मिंडानाओ के दक्षिणी आयलैंड पर हुआ जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।

PHILIPPINES_storm

मौसम विभाग के अनुसार, उष्णकटिबंधीय तूफान तेमबिन पूर्वी तट मिंडानाओ से टकराया है और इस कारण 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवांए चलीं और भारी बारिश हुई। तेज हवाओं और मुसलाधार बारिश के वजह से कई फिलीपींस के कई इलाकों में बिजली चली गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान फिलिपिंस के पश्चिमी तट को टकराएगा।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए इमरजेंसी वर्कर्स, पुलिस और वॉल्युंटर्स को लगाया गया है। फिलिपिंस में हर साल करीब 20 छोटे बड़े तूफान आते हैं, लेकिन टेमबिन ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है। बता दें कि नवंबर 2013 में फिलीपींस में भयनाक तूफान आया था, जिसमे 7,350 लोगों की जान चली गई थी।

Related Articles

Back to top button
Close