खबरे

फिल्म इंडस्ट्री में आना हुआ अचानक: तापसी पन्नू

मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि ‘‘मैंने कभी भी किसी फिल्म इंडस्ट्री में आने की योजना नहीं बनायी थी। मैंने कभी भी फिल्म जगत, हॉलीवुड, दक्षिण भारतीय या बॉलीवुड में आने की योजना नहीं बनायी थी। यह सब अचानक से हुआ।’’ हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि अगर उन्हें हॉलीवुड में मौका मिलता है तो वह वहां काम करना चाहेंगी लेकिन वह इसके लिए कभी किसी से संपर्क नहीं करेंगी। उन्होंने कहा,‘‘ऐसा नहीं है कि मैं हॉलीवुड में काम करने को लेकर किसी तरह से खिलाफ हूं लेकिन मैं काम की तलाश में वहां नहीं जा रही हूं।’’दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा सहित कई हिन्दी फिल्म अभिनेत्रियों ने हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। तापसी इन दिनों फिल्म ‘सूरमा’ में काम कर रही हैं। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें तापसी नजर आ रही हैं।

यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। अभिनेता दिलजीत दोसांझ के कुछ पोस्टर जारी करने के बाद अब निमार्ताओं ने तापसी पन्नू का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म में तापसी का किरदार एक बेटी, एक खिलाड़ी और एक बहादुर लड़की का है। फिल्म का यह मोशन पोस्टर साझा करते हुए तापसी ने लिखा, “खेल के लिए मेरा न मरने वाले प्यार। हरप्रीत उर्फ प्रीत से मिलिए, जो सीमाओं से परे जाने में यकीन करती है। 13 जुलाई को उसकी कहानी जानिए ‘सूरमा’।” शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सूरमा’ की मुख्य भूमिका में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू नजर आएंगे। संदीप सिंह को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग फ्लिकरों में से एक माना जाता है, जिनकी ड्रैग स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें ‘फ्लिकर सिंह’ के नाम से जाना जाता है। संदीप सिंह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। संदीप कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और इंग्लैंड में वारविक विश्वविद्यालय में अतिथि स्पीकर रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Close