करियरखबरे

एम्स को चाहिये नर्सिंग ऑफिसर, नर्स, लैब अटेंडेंट

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर, सिस्टर, लैब अटेंडेंट और टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी इस प्रकार है।
पदों के नाम- नर्सिंग ऑफिसर, सिस्टर, लैब अटेंडेंट और टेक्नीशियन

पदों की संख्या- कुल 468 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

नर्सिंग ऑफिसर- 306
नर्स- 40
लैब अटेंडेंट- 11
टेक्नीशियन- 28
नर्सिंग ऑफिसर- वेतन 9,300 से 34,800 रुपये
नर्स- 9,300 से 34,800 रुपये
लैब अटेंडेंट- 5,200 से 20,200 रुपये
टेक्नीशियन- 9,300 से 34,800 रुपये
आवेदन फीस- कोई फीस नहीं है।
चुनाव प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
अंतिम तारीख- 12 मई 2018
उम्र सीमा- नोटिफिकेशन में नियम के अनुसार देखें.
कैसे करें आवेदन- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

ओएनजीसी में अच्छे अवसर
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने ग्रेजुएट ट्रेनी और जियो साइंसेज के 1032 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित

जानकारी इस प्रकार है।

पद का नाम- ग्रेजुएट ट्रेनी और जियो साइंसेज।
पदों की संख्या- कुल 1032 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता- उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक , एमएससी, एमटैक हो।
उम्र सीमा- उम्मीदवार की अधिकमत आयु 30 साल होनी चाहिए।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 3 मई 2018
आवेदन फीस- इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 370 रुपये जबकि एसटी/एससी उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन गेट 2018 में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close