खबरे

बाहुबली 2 को दंगल की टक्कर 1000 करोड़ के क्लब में शामिल

मुंबई, 15 मई = बाहुबली 2 जहां 1500 करोड़ के टारगेट की तरफ बढ़ रही है, वहां चीनी वर्शन को मिली कामयाबी के साथ आमिर खान की दंगल भी नए रिकार्ड बना रही है। चीन के सिनेमाघरों में रिलीज के दो सप्ताह के बाद फिल्म ने 1000 करोड़ के क्लब में जगह बना ली। इस क्लब में पहली फिल्म बाहुबली-2 है, जो हिंदी में डब हुई है।

दंगल हिंदी में बनी पहली फिल्म है, जिसने 1000 करोड़ के क्लब में जगह बनाई है। चीनी भाषा में फिल्म की कमाई 358 करोड़ से ज्यादा की रही है और इसे मिलाकर अब तक दंगल की कुल कमाई 1086 करोड़ तक बताई जा रही है। फिल्म से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म को जापान और स्पेनिश तथा फ्रेंच भाषाओं में डब करने की योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है, जिससे दंगल का कारोबार बढ़कर 1200 करोड़ तक पंहुच सकता है।

Video : बेवॉच के प्रीमियर पर बेकाबू हुए रॉक , प्रियंका को किया किस !

1000 करोड़ की कमाई के साथ आमिर खान ने अपनी फिल्मों के साथ पांचवी बार कमाई के नए क्लब की शुरुआत की है। 2008 में रिलीज हुई गजिनी बालीवुड की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ के क्लब की शुरुआत की थी। थ्री इडिटयस के साथ 200 करोड़ का क्लब शुरु हुआ था। धूम 3 के साथ बालीवुड की किसी फिल्म ने पहली बार 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, तो 300 करोड़ तक पंहुचने वाली पीके पहली फिल्म थी और 350 करोड़ की कमाई के साथ दंगल सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी थी।

Related Articles

Back to top button
Close