खबरेबिहारराज्य

बिहार : नालंदा में हुए “द बर्निंग बस” के बाद पटना जिलाधिकारी ने उठाया कठोर कदम, यह सभी बस होंगी बंद.

पटना, सनाउल हक़ चंचल-27 मई : नालंदा के हरनौत में हुई दर्दनाक घटना के बाद पटना जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बड़ा फैसला लिया है. डीएम संजय अग्रवाल ने राजधानी पटना से परिचालित होने वाली सभी बाबा ट्रैवल्स की सभी बसों के पटना से परिचालन पर रोक लगा दिया है. गौरतलब है कि गुरुवार को बाबा बस में आग लग गई थी जिसमें कुल सात लोगों की मौत हो गई थी।

patna dm
पटना जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले निजी बसों को बंद करने का दिया आदेश .

जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को इस सन्दर्भ में निजी बसों के परिचालन को लेकर बैठक किया था जिसके बाद यह कदम उठाया है. जिलाधिकारी के मुताबिक राजधानी पटना से खुलने वाली सभी 10 बसों पहचान किया है जिसके परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. साथ ही जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने साफ़ किया है कि निजी बसों को सुरक्षा मानकों का पालन करना हर हाल में होगा अन्यथा ऐसा नहीं करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

गौरतलब है पटना से शेखपुरा जाने के क्रम में बाबा ट्रैवल्स की बस नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के बाजार में द बर्निंग बस के रूप में तब्दील हो गई थी।

यह भी पढ़े : बिहार में अपराधी बेखौफ, कैश लूटने के बाद पेट्रोल पंप मालिक की हत्या.

Related Articles

Back to top button
Close