Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

भगवा रंग में रंगी काशी, पूरा शहर योगी के स्वागत में पोस्टर- बैनर व झंडों से पटा

वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के भव्य स्वागत के लिए धर्म नगरी काशी में चंहुओर भगवा रंग में रंग चुकी है। शुक्रवार को भाजपा के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के कायकर्ताओं और नेताओं ने पूरे शहर में खास कर मुख्यमंत्री के गुजरने वाले मार्ग को पोस्टर बैनर कट आउट और झंडों से पाट दिया। कचहरी सर्किट हाउस से लेकर चौकाघाट तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बुलानाला, गोदौलिया, दशाश्वमेध, रविन्द्रपुरी, कैंट, चौकाघाट आदि जगहों पर चहुंओर भगवा ध्वज ही फहरा रहा था।

शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे योगी आदित्यनाथ शहर में लगभग 25 घंटे के प्रवास में केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए अफसरों के साथ लम्बी बैठक करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार के कार्य की स्थिति जानने के साथ ही निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर संगठन स्तर पर परखेंगे। साथ ही अपनी सरकार के दो महीनों के कार्यकाल के प्रति जनता का नजरिया भी अपने लोगों से लेंगे।

प्रोटोकॉल के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाम पौने पांच बजे गोरखपुर से स्टेट प्लेन द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सर्किट हाउस आकर डेढ़ घंटे का ब्रेक लेने के बाद शाम सात बजे कटिंग मेमोरियल ग्राउंड, नदेसर पहुंचेंगे। वहां आयोजित केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से संबंधित प्रदर्शनी देखने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस लौटकर रात्रि में पार्टी संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श और फिर रात्रि भोज करेंगे। इसके पश्चात, वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानि शनिवार को मुख्यमंत्री सुबह साढ़े छह बजे बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचेंगे। वहां 15 मिनट पूजा-अर्चना के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन- पूजन करेंगे।

सीएम का मिनट-टू-मिनट प्रोटोकाल

26 मई, शक्रवार
04.25- गोरखपुर से स्टेट प्लेन द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
04.45- बाबतपुर एयरपोर्ट आगमन
04.50- एयरपोर्ट से सर्किट हाउस के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान
05.20- सर्किट हाउस आगमन
05.20 से 06.55- आरक्षित
07.00 से 08.30- कटिंग मेमोरियल, नदेसर में आयोजित कार्यक्रम
08.40 से 09.30- पार्टीपदाधिकारियों संग विचार-विमर्श
09.30- रात्रि भोज और फिर रात्रि विश्राम
27 मई, शनिवार
06.15- सर्किट हाउस से काल भैरव मंदिर के लिए प्रस्थान
06.30- काल भैरव मंदिर आगमन
06.30 से 06.45- मंदिर में दर्शन-पूजन
06.55- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आगमन
06.55 से 07.30- मंदिर में दर्शन पूजन
07.40 से 10.10- कबीरचौरा अस्पताल, चौकाघाट फ्लाईओवर, मंडुआडीह आरओबी, सामनेघाट पुल तथा दुर्गाकुंड व शंकुलधारा तालाब का निरीक्षण
10.15 से 10.45- रविन्द्रपुरी स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय में बैठक
11.00- सर्किट हाउस आगमन
11.30 से 12.20- स्वतंत्रता भवन में स्वच्छ गंगा सम्मेलन
12.30- सर्किट हाउस आगमन
12.30 से 01.15- जलमार्ग विकास प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक
01.15 से 02.15- भारत सरकार की योजनाओं की समीक्षा
02.15 से 02.45- आरक्षित
02.50 से 05.00- कमिश्नरी में विकास कायरे व कानून व्यवस्था की समीक्षा
05.00- सर्किट हाउस से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान
05.30- बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान

Related Articles

Back to top button
Close