Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

भाजपा ने कांग्रेस के ऐप पर लगाया डाटा लीक करने का आरोप

नई दिल्ली (ईएमएस)। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘नमो ऐप’ का डाटा विदेशी कंपनियों को देने का आरोप लगाया था तो हाल ही में भाजपा की ओर से ऐसा ही आरोप राहुल गांधी पर लगा दिया गया है। राहुल ने ट्वीट पर लिखा, हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं, जब आप मेरे आधिकारिक ऐप के लिए साइन करेंगे तो मैं आपका सारा डेटा अपने अमेरिकी कंपनियों के दोस्तों को दे दूंगा। धन्यवाद। राहुल के इस आरोप के जवाब में भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष हूं। जब आप हमारे आधिकारिक ऐप को साइन अप करेंगे तो हम आप से जुड़ा पूरा डाटा सिंगापुर के दोस्तों को दे देंगे। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक ग्राफिक भी शेयर किया है।

हालांकि राहुल की ओर से लगाए गए आरोप पर भाजपा ने सफाई दी थी जिसमें कहा गया था कि जो जानकारी साझा की गई वो आम बात है। राहुल के झूठ के विपरीत, तथ्य ये है कि डेटा केवल एनालेटिक्स के लिए तीसरे पक्ष की सेवा के ज़रिए इस्तेमाल हो रहा है जैसे गूगल एनालेटिक्स करता है। यूज़र डेटा पर एनालेटिक्स उचित सामग्री देने के उद्देश्य से की गई है. विवाद के बाद ऐप पर प्राइवेसी पॉलिसी भी बदल दी गई।

Related Articles

Back to top button
Close