खबरेविदेश

भारत ने 6 रोहिंग्या को बांग्लादेश वापस भेजा

मुजीबनगर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेश के रास्ते म्यांमार के रखाइन प्रांत से भाग कर आए एक परिवार के छह रोहिंग्या मुसलमानों को वापस बांग्लादेश भेज दिया। यह जानकारी बांग्लादेश पुलिस ने दी।

बांग्लादेश की वेबसाइट बीडी न्यूज 24 के अनुसार, मुजीबनगर थाना के प्रभारी मोनिरूल इस्लाम ने कहा कि सभी रोहिंग्या मुसलमानों को केदारगंज बाजार में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की भाषा सुनकर स्थानीय लोगों को शक हुआ तो पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

इस्लाम ने कहा कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने कहा कि म्यांमार में हिंसा से त्रस्त होकर वे भारत के पंजाब प्रांत तक पहुंच गए थे, लेकिन वहां की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और सीमा तक कार से भेज दिया, जहां सीमा सुरक्षा बल ने गेट खोल कर इन लोगों को बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करा दिया। उन्होंने आगे कहा कि अब वरिष्ठ अधिकारी तय करेंगे कि इन लोगों के साथ क्या किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close