बिज़नेस

भारत में सोने की मांग में 22 फीसदी की गिरावट.

Business. मुंबई/ नई दिल्ली, 03 फरवरी =  वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की तिमाही रिपोर्ट में भारत में सोने की मांग और आयात को लेकर खुलासा किया है कि साल 2016 में भारत में सोने की मांग में 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं भारत में सोने का आयात 39 फीसदी कम हुआ। जो अपने आप में रिकार्ड है।

आगे पढ़े : नोटबंदी में आरबीआई ने 22.6 अरब नोट बैंकों को दिए थे.

डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ज्वैलर्स की हड़ताल, एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी और नोटबंदी के चलते भारत में सोने के कारोबार पर खासा असर देखने को मिला। भारत में हर साल सैकड़ों टन सोना बेचा जाता है, और सोने की इसी मांग को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर सोने का आयात होता है। लेकिन साल 2016 में भारत में सोने का कारोबार बहुत मंदा रहा। साल 2017 में भी भारत में सोने के कारोबार को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं जताई गई है। क्योंकि मौजूदा सरकार के दौरान ज्वैलर्स को लेकर, खासकर नोटबंदी के बाद, सख्ती बरती जा रही है, जिससे सोने का कारोबार प्रभावित हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Close