Home Sliderखबरेबिज़नेस

जगुआर लैंड रोवर की जुलाई-सितम्बर बिक्री में मामूली गिरावट

नई दिल्ली । टाटा मोटर्स की ब्रिटेन में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर की जुलाई-सितम्बर माह की बिक्री में गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में मामूली गिरावट आई है।

कंपनी ने 2018 की जुलाई-सितम्बर तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 1,28.953 गाड़ियां बेचीं। इनमें जगुआर की बिक्री 11 फीसदी की गिरावट के साथ 37,323 इकाई रह गई, जबकि लैंड रोवर की बिक्री 4.2 फीसदी बढ़ कर 91,630 इकाई रही।

इस तिमाही के दौरान क्षेत्र के लिहाज से अमेरिका में कंपनी के वाहनों की बिक्री में एक फीसदी और यूके में 5.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। चीन में 24.3 फीसदी और यूरोप में 0.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य वैश्विक बाजारों में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में 19.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर आज 119.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 120.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 116.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 2.10 रुपये या 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 117.45 रुपये पर बंद हुआ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close