खबरेमुंबईराज्य

भारत रत्न लता मंगेशकर ने की बीकेसी कोविड सेंटर की प्रशंसा, डीन राजेश ढेरे को लिखा पत्र

मुंबई. मुंबई में चल रहे पांच जंबो कोविड सेंटर में से एक बांद्रा कोविड सेंटर के कार्यों की स्वर कोकिला व भारत रत्न लता मंगेशकर ने प्रशंसा की है. बीएमसी के बीकेसी जंबो कोविड सेंटर के डीन डॉ. राजेश ढेरे को लिखे शुभकामना संदेश में लता ने लिखा है कि आप महाराष्ट्र के लिए दिन- रात काम कर रहे हैं. ईश्वर आप को सदा सुखी रखें यही मैं मंगल कामना करती हूं. लता द्वारा शुभकामना संदेश पाने से गदगद डॉ. ढेरे ने कहा कि इससे हमारे पूरे स्टाफ को पूरी ताकत से मरीजों की देखभाल करने की प्रेरणा मिली है.

एमएमआरडीए द्वारा तैयार इस जंबो कोविड सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 18 मई 2020 को किया था. अब तक यहां 22 हजार कोरोना मरीजों का उपचार किया जा चुका है. जबकि इस सेंटर पर अब तक 2.5 लाख लोगों का टीकाकरण भी हो चुका है. बीकेसी जंबो कोविड सेंटर में 2208 बेड है. जिसमें 868 ऑक्सिजन बेड व 120 आईसीयू बेड है. यहां पर 67 वेंटिलेटर भी हैं. डॉ. ढेरे के अनुसार 12 बेड किडनी मरीज जो कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उनके डायलिसिस के लिए आरक्षित किया हैं. इस सेंटर में 378 डॉक्टर्स, 399 नर्स, 513 वॉर्ड बॉय , 200 अन्य कर्मचारी व 152 सिक्युरिटी गार्ड तैनात हैं.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close