खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

महाराष्ट्र दिवस पर पालघर डीएम ने पुलिस अधिकारियो और कर्मियों को किया सम्मानित

केशव भूमि नेटवर्क,1मई ,पालघर : महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर पालघर पुलिस परेड ग्राउंड में वन विभाग ,आरोग्य विभाग ,दमकल विभाग के अधिकारियो और पदाधिकारियों के साथ साथ 15 से अच्छे काम करने वाले पुलिस विभाग के बोईसर के डिप्टी एसपी फत्तेसिंह नानासाहेब पाटिल ,माणिकपुर पुलिस निरीक्षक अशोक बापू होनामाने ,आर्थिक गुन्हा शाखा के सहा .पुलिस उपनिरीक्षक गयाराम दत्तात्रय कार्डिले ,पो

बोईसर के डिप्टी एसपी फत्तेसिंह नानासाहेब पाटिल ,माणिकपुर पुलिस निरीक्षक अशोक बापू होनामाने को पुलिस महासंचालक सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए पालघर के डीएम प्रशांत नारनवरे.साथ में पालघर के एसपी मंजुनाथ सिंगे, पालघर जिला परिषद् के सीईओ मिलिंद बोरकर व अन्य अधिकारी

.हवा .विनय बालकृष्ण मोरे .नरेंद्र गायकवाड ,अप्पर पो .अधी .पालघर सहा .पुलिस उपनिरीक्षक राजेश सखाराम धुमाल ,अधिकारियो और कर्मियों को पालघर के कलेक्टर प्रशांत नारनवरे ने पुलिस महासंचालक के सम्मानचिन्ह से सम्मानित किया.

पो.हवा .विनय बालकृष्ण मोरे ,पुलिस उपनिरीक्षक गयाराम दत्तात्रय कार्डिले को पुलिस महासंचालक सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए पालघर के डीएम प्रशांत नारनवरे.साथ में पालघर के एसपी मंजुनाथ सिंगे, पालघर जिला परिषद् के सीईओ मिलिंद बोरकर व अन्य अधिकारी

बता दे की महारष्ट्र के पुलिस महासंचालक द्वारा पुलिस विभाग में पिछले 15 सालो से अच्छे काम करने वाले पुलिस अधिकारियो और कर्मियों को पुलिस महासंचालक के सम्मानचिन्ह से सम्मानित किया गया था . मंगलवार को महाराष्ट्र के 58 वे वर्षगाठ पर मंत्री विष्णु सावरा द्वारा ध्वजा रोहण करने के बाद  इन्हें यह सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया .

ट्राफिक पो.हवा (trafikनरेंद्र गायकवाड व पुलिस उपनिरीक्षक राजेश सखाराम धुमाल को पुलिस महासंचालक सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए पालघर के डीएम प्रशांत नारनवरे.साथ में पालघर के एसपी मंजुनाथ सिंगे, पालघर जिला परिषद् के सीईओ मिलिंद बोरकर व अन्य अधिकारी

इस अवसर पर आदिवासी विकास मंत्री व पालघर जिला के पालक मंत्री विष्णु सावरा ,पालघर के एसपी मंजुनाथ सिंगे , एडिशनल एसपी योगेश चव्हाण ,पालघर के डिप्टी एसपी निमित्त गोयल , पालघर जिला परिषद् के सीईओ मिलिंद बोरकर ,व पालघर जिला के बिभिन्न विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे.

आगे पढ़े :अपनी गुपचुप शादी और मंगलसूत्र पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी , बोलीं ………

Related Articles

Back to top button
Close