उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

यूनियन बैंक ने बसपा के खाते में जमा राशि की डिटेल देने से किया इनकार

लखनऊ, 08 जुलाई : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने आठ नवम्बर 2016 की नोटबंदी के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के द्वारा करोलबाग शाखा में जमा की गई धनराशि से जुड़े अभिलेख जन सूचना (आरटीआई) के जरिए देने से मना कर दिया है।

एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने शनिवार को बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के द्वारा यूनियन बैंक की करोलबाग शाखा में जमा की गई धनराशि की जानकारी मांगने पर बैंक ने जन सूचना (आरटीआई) के जरिए देने से मना कर दिया है। बैंक ने अपने जवाब में कहा है कि यह वाणिज्यिक विश्वास से जुड़ा मामला है, जिसका किसी लोक हित तथा लोक कार्य से कोई सम्बन्ध नहीं है।

आजमगढ़ : जहरीली शराब से छह और मौतें, मरने वालों की संख्या हुई 13

डॉ. नूतन ने बताया कि बैंक के जवाब के खिलाफ अपील कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बसपा कोई वाणिज्यिक संगठन नहीं बल्कि एक राजनैतिक पार्टी है। इसलिए उसके कार्यों को वाणिज्यिक गतिविधि नहीं कहा जा सकता क्योंकि इनका जनहित से सीधा संबंध है।
गौरतलब है कि बसपा ने आठ नवम्बर को नोटबंदी होने के बाद यूनियन बैंक की करोलबाग शाखा में कई करोड़ रुपये जमा कराये थे। 

Related Articles

Back to top button
Close