उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

राजधानी में डीएम के निर्देश पर पेट्रोल पम्प पर छापेमारी

लखनऊ, 03 जून = राजधानी में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई के बावजूद पेट्रोल घटतौली का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उस समय देखने के मिला, जब एसडीएम आपूर्ति ने बाट-माप अधिकारियों संग कई पेट्रोल पम्प पर छापेमारी की।

स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक माह पूर्व पेट्रोल घटतौली के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया था। इसके बाद पूरे प्रदेश में सरकार के आदेश के बाद अभियान चलाया गया और भारी मात्रा में पेट्रोल चोरी करने वालों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गईं। एसटीएफ द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भी घटतौली का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा।

यूपी की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन 15 को

शनिवार को डीएम के निर्देशानुसार, एआरओ भानू भास्कर कौल, एसडीएम, पूर्ति निरीक्षक, बाट माप निरीक्षक, शर्वज्ञ श्रीवास्तव, पुलिस उपनिरीक्षक की मौजूदगी में टीम ने टीम ने कपूरथला, महानगर और मोहनलालगंज में पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। वहीं टीम ने दूसरे इलाके से सूर्या फिलिंग स्टेशन, बेहटा कुर्सी रोड और इटौंजा में छापेमारी की। नीरज सर्विस सेंटर सीतापुर रोड पर पम्प पर चोरी किए जा रहे पेट्रोल टंकी को एसडीएम ने सीज कर दिया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कई पेट्रोल पम्प पर कार्रवाई की थी।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने पेट्रोल घटतौली के मामले को संज्ञान में लेते हुए दस टीमें बनायी हैं। यह टीमें प्रत्येक इलाके में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग कर पेट्रोल घटतोली को रोकने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close