Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

रूपाली बनी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, एनसीपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष को अहम जिम्मेदारी 

मुंबई -एनसीपी महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपाली चाकणकर (rupali chakankar )  राज्य महिला आयोग (rajya mahila aayog) की नई अध्यक्ष होंगी. रिपोर्ट के मुताबिक़ वे गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लेगी. यह पद पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से खाली था. जिसको लेकर बीजेपी नेता चित्रा वाघ लगातार सरकार पर हमला बोल रहीं थी. पिछले कुछ दिनों में राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे में भाजपा और अन्य विपक्षी दल महाविकास आघाड़ी सरकार पर हमले कर रहे थे.

आरोप था कि सरकार, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. आखिरकार लम्बे इन्तजार के बाद अब सरकार ने रुपाली को इस पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है. इस पद के लिए रुपाली चाकणकर के साथ एनसीपी की पूर्व विधायक विद्या चव्हाण व पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्रा अयंगर के नाम की भी चर्चा थी.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close