उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

सम्भल में मजार की ईंट हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, फोर्स तैनात

सम्भल, 04 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में सोमवार को दो समुदाय के लोग उस वक्त आमने-सामने आ गए, जब एक मजार की जगह से ईंटे हटाने की बात सामने आयी। कहासुनी के बाद विवाद बवाल में तब्दील होने लगा। इसी बीच सूचना पाकर आयी पुलिस ऐहतियातन तौर पर इलाके में फोर्स को तैनात कर मामले को शांत कराने में जुटी गयी। 

पुलिस के मुताबिक, सम्भल में चन्दौसी इलाके में बनी मजार से ईंटे हटाने को लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने सामने आ गए। काफी देर तक पहले कहासुनी हुई फिर दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरु हो गया। इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग डर के कारण घर में घुस गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। 

इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक रवी शंकर छबी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। तनाव बढ़ता देख क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात करा दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों को बैठाकर आपस में बातचीत करायी जा रही है, जल्द ही मामले का हल निकाल लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Close