Home Sliderखबरेविदेश

मैनचेस्टर धमाका : 22 की मौत , 50 लोग घायल , हमलावर की भी मौत

ब्रिटेन : सोमवार रात को ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक पॉप कंसर्ट के बाद हुए ज़बरदस्त धमाके में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. लगभग 50 लोग घायल हैं.पुलिस ने बताया कि ये आत्मघाती हमला था. और अकेले हमलावर की भी इस धमाके में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं. आम चुनाव से दो हफ़्ते पहले हुए इस धमाके को देखते हुए सभी बड़े राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान स्थगित करने की घोषणा की है. ब्रिटेन में 8 जून को आम चुनाव है जिसके लिए अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा था.

इस तरह हुई  यह घटना 

धमाका मैनचेस्टर अरीना में हुआ जो शहर का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है . इस घटना में 22 की मौत, और लगभग 50 घायल हो गए  .pop singer अमरीकी पॉपस्टार अरियाना ग्रांडे के कन्सर्ट के बाद हुआ यह धमाका. धमाका रात साढ़े दस बजे हुआ, भारतीय समय के अनुसार रात तीन बजे थे . पुलिस ने कहा ये आत्मघाती हमला हैं , जिसमे अकेले हमलावर ने  धमाका किया और उसकी भी मौत हो गई ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कोबरा बैठक बुलाई . ब्रिटिश पुलिस इसे आतंकवादी घटना मान कर चल रही है . नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जताई . अरियाना ने कहा, “दिल तोड़नेवाली घटना, मैं बहुत दुखी हूँ” . सभी बड़ी पार्टियों ने चुनाव अभियान स्थगित कर दिया हैं .

धमाका मैनचेस्टर अरीना में हुआ जहाँ मशहूर अमरीकी गायिका अरियाना ग्रैंडे का पॉप कंसर्ट हो रहा था.  कार्यक्रम ख़त्म होने के कुछ ही देर बाद धमाका हुआ. तब वहाँ रात के लगभग साढ़े दस बज रहे थे.

बीबीसी के अनुसार विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं है मगर कि ब्रिटेन पुलिस का आतंकवाद विरोधी दस्ता इसे एक चरमपंथी हमला मान रहा है.

ब्रिटेन में जुलाई 2007 के बाद हुआ ये सबसे बड़ा हमला है जब लंदन में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

इस बीच अधिकारियों ने ये भी ख़बर दी थी कि धमाके की जगह के पास ही एक और संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया जिसे सुरक्षित तरीक़े से विस्फोट कर निष्क्रिय किया गया. मगर बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि वो वो एक विस्फोटक नहीं बेकार पड़े हुए कपड़े थे.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा है कि अभी सारे ब्यौरों का विश्लेषण किया किया जा रहा है जिसे पुलिस एक ‘घृणास्पद आतंकवादी हमला’ मानकर चल रही है.प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह सुरक्षा स्थिति पर विचार के लिए कोबरा समिति की बैठक बुलाई है जो ब्रिटेन में आपात स्थितियों में बुलाई जाती है.

K@3

इलाके को सील कर दिया गया हैं .

मैनचेस्टर के मुख्य इलाक़े में बम निरोधी विशेष दस्ता और हथियारबंद पुलिस गश्त लगा रहे हैं, पूरे इलाक़े को सील कर दिया गया है. नेटवर्क रेल का कहना है कि कंसर्ट स्थल के नज़दीक स्थित मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से आवागमन रोक दिया गया है. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने लोगों से इलाक़े से दूर रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि हताहतों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी जारी कर दी जाएगी. धमाके के बाद अरीना को खाली करा लिया गया. गायिका अरियाना ग्रैंडे की प्रवक्ता का कहना है कि वो सुरक्षित हैं.अरियाना ने ट्वीट किया है, “दिल तोड़ देने वाली घटना. मैं दिल से माफ़ी मांगती हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं.” प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने दो तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी है.कई प्रत्यक्षदर्शियों ने धमाके के बाद लोगों की हड़बड़ाहट और हंगामे का वर्णन किया है.

वहा मौजूद लोगो के आँखों देखा हाल 

k@2

22 वर्षीय रॉबर्ट टेम्पकिन ने कहा, “सभी चिल्ला रहे थे और भाग रहे थे. लोगों के कोट और फ़ोन फर्श पर पड़े थे. लोग सबकुछ छोड़कर भागने लगे थे.””कुछ लोग चिल्ला रहे थे कि उन्होंने ख़ून देखा है जबकि अन्य कह रहे थे कि ये सिर्फ़ गुब्बारों के फटने की आवाज़ थी या कोई स्पीकर फट गया था.”उन्होंने कहा, “मौके पर बहुत सी एंबुलेंस थी, मैंने देखा कि किसी का इलाज किया जा रहा था लेकिन मैं ये नहीं बता सकता कि उसे क्या हुआ था.”

जोश एलियॉट ने बीबीसी के रेडियो फ़ाइव लाइव से बात करते हुए कहा कि वो मौतों की रिपोर्ट सुनने के बाद सदमे में हैं.उन्होंने बताया, “एक ज़ोरदार धमाका हुआ, सभी ठहर गए और चिल्लाने लगे…हम तो नीचे फ़र्श पर लेट गए. हालात बहुत तनावपूर्ण थे.”वो बताते हैं, “जब हमें लगा कि हालात सुरक्षित हैं तो हम उठ गए और जितनी जल्दी हो सका बाहर निकल आए.”

“लोग रो रहे थे और उनकी आंखों में आंसू थे…हर जगह पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रहीं थीं. हम बस जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते थे क्योंकि हमें पता ही नहीं था कि वहां हो क्या रहा है.” (हि.स)

 

Related Articles

Back to top button
Close